News, Events and Announcements
Banasthali Vidyapith's 23rd Convocation held on feb - 24, 2007

Wed, Feb 21 2007

वनस्थली विद्यापीठ का 23वाँ दीक्षान्त समारोह

वनस्थली विद्यापीठ का 23वाँ दीक्षान्त समारोह शनिवार, 24 फरवरी, 2007 को धूमधाम और उत्साह के बीच सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि आई.सी. आई. सी. आई बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सी. इ ओ. श्री के0 वी0 कामथ थे। श्री के0 वी0 कामथ प्रातः 9.00 बजे विधापीठ परिसर में पहुंचे, जहां विद्यापीठ के अध्यक्ष, प्रोफेसर दिवाकर शास्त्री एवं निदेशक, प्रोफेसर आदित्य शास्त्री ने उनकी अगवानी की। तत्पश्चात् स्वागत द्वार पर विद्यापीठ के समस्त कार्यकर्ताओं तथा छात्राओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यापीठ के बैण्ड द्वारा श्री के0 वी0 कामथ को राष्ट्रीय सेल्यूट दिया गया। तदुपरान्त विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा विधिवत अर्चना एवं मंगलगान के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया

अपने आगमन के कुछ समय पश्चात् श्री कामथ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और विद्यापीठ की सेवादल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सेरेमोनियल परेड की सलामी ली। विद्यापीठ के आकर्षक बैण्ड तथा विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्राओं के मार्चपास्ट से पूर्व मुख्य अतिथि महोदय ने परेड का निरीक्षण किया। परेड का अवलोकन हजारों छात्राओं के संरक्षकों तथा अन्य अतिथियों ने भी किया।

मुख्य अतिथि ने कला मन्दिर जाकर विद्यापीठ की अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलादीर्घा का अवलोकन किया। श्री कामथ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कलाकृतियों को देखकर अत्यधिक अभिभूत हुए। विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा मनोहारी घुड़सवारी का प्रदर्शन भी इस अवसर पर किया गया। छात्राओं ने घोड़े पर सवार होकर कई आकर्षक करतब दिखाये।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने आपाजी सेस्थान का अवलोकन किया जहाँ छात्राओं ने अपनी विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी श्री कामथ को दी। इसके बाद विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा ज्ञान मन्दिर सभागार में संगीत एवं नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शास्त्रीय गायन, वादन तथा आकर्षक नृत्य ने अतिथियों को खासा प्रभावित किया।

दोपहर 11.00 बजे से मुख्य पाण्डाल में विद्यापीठ के 23 वें दीक्षान्त समारोह का कार्यक्रम आरम्भ हुआ। यह पाण्डाल विद्यापीठ के प्रबन्धन विजडम के पास विशेष रूप से बनाया गया था। मुख्य अतिथि के आगमन के साथ ही राष्ट्रीय गान व मंगलाचरण से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ। छात्राओं ने इस अवसर पर वेदपाठ प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् विद्यापीठ के अध्यक्ष प्रो0 दिवाकर शास्त्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा सभी छात्राओं को उपाधि एवं पदक प्रदान किये गये।

विद्यापीठ में सत्र 2005-06 की छात्राओं को उपाधि व पदक प्रदान किये गये।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा----  अनुमानतः दो सौ सालों से भारत के समाज सुधारकों एवं युग द्रष्टाओं ने महिलाओं को शताब्दियों से परम्पराओं की जंजीरों के बन्धन से मुक्त करने के प्रयास किये हैं । इस दिशा में वनस्थली द्वारा सराहनीय पहल की गयी है ।

वनस्थली विद्यापीठ
(परीक्षा अनुभाग)

                                              दिनांकः- 15 फरवरी, 2007

सन् 2006 की विश्वविद्यालयी परीक्षा में उत्रीर्ण छात्राओं को विद्यापीठ द्वारा आयोजित दीक्षान्त समारोह के अवसर पर उपाधियॉ निम्न विवरणानुसार प्रदान की जायेंगीः-

क्रमांक

परीक्षा का नाम

वनस्थली

जयपुर

संख्या

1.

बी0ए0

19

11

30

2.

बी.ए. ऑनर्स

174

36

210

3.

बी.एड./ बी.एड. (एनरिच्ड)

102

---

102

4.

शास्त्री

02

---

02

5.

एम. ए.

71

---

71

6.

एम. फिल

18

---

18

7.

पी.एचडी.

15

---

15

8.

एम. एड.

10

---

10

9.

बी.एससी. (गृह विज्ञान)

50

---

50

10.

एम.एससी. (गृह विज्ञान)

52

---

52

11.

एम.बी.ए.

105

97

202

12.

बी.एससी.

55

18

73

13.

बी.एससी. (ऑनर्स)

123

56

179

14.

एम.एससी. (रसायन विज्ञान)

21

---

21

15.

एम.एससी. (फार्मा. केमेस्ट्री)

39

---

39

16.

एम.एससी. (बॉयो-साइंस)

14

---

14

17.

एम.एससी. (बॉयो-टेक्नोलोजी)

26

---

26

18.

एम. एससी. (बॉयो-इर्न्फोमेटिक्स)

50

---

50

19.

एम.एससी. (एप्लायड़ माइक्रोबायोलोजी एण्ड बॉयोटेक्नोलोजी)

44

---

44

20.

एम.एससी. (कम्प्यूटर साइंस)

40

38

78

21.

एम.एससी. (मेथेमेटिकल साइंस)

11

---

11

22.

एम.एससी. (इलेक्ट्रोनिक्स)

21

---

21

23.

एम.सी.ए.

142

96

238

24.

एम.टेक. (कम्प्यूटर साइंस)

33

38

71

25.

एम. टेक. (सो.इंजि.)

16

32

48

26.

एम.टेक. (वी.एल.एस.आई.)

26

---

26


कुल योग

1701

 

मंत्री द्वारा पदक पाने वाली छात्राओं का मंच पर आह्वान एवं अध्यक्ष प्रदान किया जानाः-

1.

आपाजी पदक

प्रेरणा कुमारी

सैकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, 2006

2.

श्री बृजमोहन शर्मा पदक

श्रुति शास्त्री

सीनियर सैकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (ह्यूमैनिटीज) परीक्षा, 2006

3.

श्रीमती शन्नो देवी गुप्ता पदक

खुशबू काबरा

सीनियर सैकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (विज्ञान) परीक्षा, 2006

4.

श्री हेमकरण मोदी पदक

ममता गोयल

सीनियर सैकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (गृह विज्ञान) परीक्षा, 2006

5.

श्रीमती कान्ता नलिनी पदक

मीनल चेलाणी

सीनियर सैकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (ह्यूमैनिटीज) परीक्षा, 2006 हिन्दी साहित्यमें सर्वाधिक अंक

6.

श्रीमती रेखा गुप्ता पदक

ममता स्नेही

सीनियर सैकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (ह्यूमैनिटीज) परीक्षा, 2006 संस्कृत विषय में सर्वाधिक अंक

7.

श्रीमती विजयालक्ष्मी एवं श्री सुन्दर सिंह भण्डारी पदक

ऋचा गोयल

सीनियर सैकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (ह्यूमैनिटीज) परीक्षा, 2006 भूगोल विषय में सर्वाधिक अंक

8.

रानी लक्ष्मी बाई पदक

स्मिता मुग्धा

सीनियर सैकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट (ह्यूमैनिटीज) परीक्षा, 2006 इतिहास विषय में सर्वाधिक अंक

9.

श्री सीताराम सेकसरिया पदक

रेखा जैन

बी.ए. परीक्षा, 2006

10.

कु0 तारादेवी पदक

शुक्तिका माहेश्वरी

बी.ए. (ऑनर्स) परीक्षा, 2006

11.

श्रीमती धनीदेवी दुर्गादत्त पाण्डेय (सास्त्री) पदक

सपना जैन

बी.ए. (पास/ऑनर्स) परीक्षा, 2006 संस्कृत विषय में सर्वाघिक अंक

12.

श्रीमती शांति कामेश्वर सरहॅचिया पदक

कृति श्रीवास्तव

बी.ए. (पास/ऑनर्स) परीक्षा, 2006 चित्रकला विषय में सर्वाधिक अंक

13.

श्रीमती ललिता देवी दीनानाथ संचान पदक

निधि अग्रवाल

बी.एससी. परीक्षा, 2006

14.

श्रीमती ललिता देवी दीनानाथ संचान पदक

स्वाति गुप्ता

बी.एससी. परीक्षा, 2006

15.

श्रीमती इन्दिरा सिंह पदक

निधि अग्रवाल

बी.ए./बी.एससी. (पास/ऑनर्स) परीक्षा, 2006 गणित विषय में सर्वाधिक अंक

16.

श्रीमती लीला फड़नीस पदक

निमिषा गोयल

बी.एससी. गृह विज्ञान (ऑनर्स) परीक्षा, 2006

17.

श्री अनुप सिंह शर्मा पदक

सुमन बजिया

बी.एससी परीक्षा, 2006 जीव विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक

18.

श्री गांगाशरण शर्मा पदक

झिलमिल भंसाली

बी.एससी. (ऑनर्स) परीक्षा, 2006 जीव विज्ञान में सर्वाधिक अंक

19.

रमेशचन्द्र श्रीवास्तव पदक

जागृति

बी.एड. परीक्षा, 2006

20.

डॉ. पेमाराम पदक

कौशल्या सांकृत्या

स्नातक/स्तकोत्तर एवं एम.फिल. परीक्षा, 2006 में इतिहास विषय में सर्वाधिक अंक

21.

श्रीमती विद्या विभा पदक

निधि गुप्ता

एम.ए. हिन्दी परीक्षा, 2006

22.

डॉ. रामेश्वर गुप्ता एवं श्रीमती कमला देवी गुप्ता पदक

चारू टाक

एम.ए. अंग्रेजी परीक्षा, 2006

23.

श्रीमती कलावती देवी एवं लादूराम शर्मा पदक

नीलम शर्मा

एम.ए. संस्कृत परीक्षा, 2006

24.

ड़ॉ. हरिसिंह सक्सेना पदक

सपना अग्रवाल

एम.ए. समाजशास्त्र परीक्षा, 2006

25.

श्री रामचन्द्र पुरोहित पदक

राजकिरण जैन

एम.ए. राजनीति शास्त्र परीक्षा, 2006

26.

प्रो0 देवकीनन्दन शर्मा एवं श्रीमती केसर देवी शर्मा पदक

दिव्या सिंह

एम.ए. चित्रकला परीक्षा, 2006

27.

श्री राधागोपाल पुरोहित पदक

सोनल

एम.सी.ए. परीक्षा, 2006

28.

पं. सुधाकर पाण्डेय पदक

ऋतु सिंघल

एम.एससी. बायोसाइंस (वनस्पति शास्त्र) परीक्षा, 2006 में सर्वाधिक अंक

29.

श्रीमती रत्नाम्बा पदक

चित्रा भावनानी

एम.एससी. बायोसाइंस (प्राणी शास्त्र) परीक्षा, 2006 में सर्वाधिक अंक

30.

श्रीमती लक्ष्मी देवी अमर चन्द भारद्वाज पदक

दीक्षा डाटा

एम.एससी. बायोटेक्नोलॉजी परीक्षा, 2006

31.

श्री अनुपम गोस्वामी पदक

शालिनी कुमारी

एम0एससी0 मैथेमेटिकल साइंस परीक्षा, 2006

32.

प्रो0 डी0 किशोर एवं श्रीमती निशा किशोर पदक

अंशु अग्रवाल

एम.एससी. फार्मास्युटिकल केमेस्ट्री परीक्षा, 2006

33.

श्रीमती हुकम कंवर भण्डारी पदक

अरूणिमा हलदर

एम.बी.ए. (मेजर-माइनर ग्रुप) परीक्षा, 2006

34.

श्रीमती बसन्ता शेषाद्री अय्यर पदक

तृप्ति सिंघल

एड़वान्स्ड़ डिप्लोमा जर्मन परीक्षा, 2006 में सर्वाधिक अंक

35.

श्रीमती विमला पाण्डेय पदक

शेफाली पाण्डेय

एम.एससी. गृहविज्ञान (मानव विकास) परीक्षा, 2006

36.

श्रीमती लीला फड़नीस पदक

छिंरीग लामू

एम.एससी. गृहविज्ञान (आहार विज्ञान एवं पोषण) परीक्षा, 2006

37.

गृह विज्ञान कोष

नेहा जसवाल

एम.एससी. गृह विज्ञान (मानव विकास) परीक्षा, 2006 में श्रेष्ठ लघु शोध प्रबंध

38.

गृह विज्ञान कोष

पूजा सोनेजा

एम.एससी. गृह विज्ञान (आहार विज्ञान एवं पोषण) परीक्षा 2006 में श्रेष्ठ लघु शोध प्रबंध

39.

गृह विज्ञान कोष

श्वेता भल्ला

एम.एससी. गृह विज्ञान (वस्त्र एवं परिधान) परीक्षा, 2006 में श्रेष्ठ लघु शोध प्रबंध

40.

विद्यापीठ पदक

अर्चना कुमारी सिंह

एम.एड़ परीक्षा, 2006

41.

विद्यापीठ पद

शाम्भवी

एम. ए. इतिहास परीक्षा, 2006

42.

विद्यापीठ पदक

मोना

एम. ए. अर्थशास्त्र परीक्षा, 2006

43.

विद्यापीठ पदक

अनिता शर्मा

एम. ए. भारतीय संगीत (वादन) परीक्षा, 2006

44.

विद्यापीठ पदक

नुपूर गुप्ता

एम.एससी. कम्प्यूटर साइंस परीक्षा, 2006

45.

विद्यापीठ पदक

कृष्णा कुमारी आर्य

एम.एससी. इलेक्ट्रोनिक्स परीक्षा, 2006

46.

विद्यापीठ पदक

नित्या शर्मा

एम.एससी. रसायन विज्ञान परीक्षा, 2006

47.

विद्यापीठ पदक

सुरूचि शुक्ला

एम.ए. समाजशास्त्र परीक्षा, 2006 में सर्वाधिक अंक

48.

विद्यापीठ पदक

विन्नी

एम.एससी एप्लाइड माइक्रोबायोलोजी एण्ड बायो-टेक्नोलोजी परीक्षा, 2006

49.

विद्यापीठ पदक

रूची जैन

एम.एससी. बायोइन्फोर्मेटिक्स परीक्षा, 2006

50.

विद्यापीठ पदक

अनु रानी

एम. टेक. (कम्प्यूटर साइंस) परीक्षा, 2006

51.

विद्यापीठ पदक

स्वाति

एम. टेक. (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग) परीक्षा, 2006

52.

विद्यापीठ पदक

वंदना धवन

एम. टेक. (वी.एल.एस.आई. डिज़ाइन) परीक्षा, 2006

53.

विद्यापीठ पदक

श्वेता भल्ला

एम.एससी. गृहविज्ञान (वस्त्र एवं परिधान) परीक्षा, 2006

54.

विद्यापीठ पदक

मोनिका शर्मा

एम.बी.ए. (मेजर-मेजर ग्रुप) परीक्षा, 2006

55.

विद्यापीठ पदक

पूर्वा टोडवाल

एम.ए. टेक्सटाइल डिज़ाइन परीक्षा, 2006

56.

श्रीमती ताराबेन एम. मास्टर पदक

कनिका बंसल

विज्ञान वर्ग स्नातकों में उत्कृष्ट छात्रा 2005-2006

57.

श्रीमती ताराबेन एम. मास्टर पदक

चारू टॉक

कला वर्ग स्नातकों में उत्कृष्ट छात्रा 2005-2006