News, Events and Announcements
Nanda Foundation Award To President, Sh. Diwakar Shastri ( Dada)

Thu, Aug 17 2006
 

परम पूज्य दादा को नन्दा फाउण्डेशन का नैतिक सम्मान

 

अपार हर्ष का विषय है कि हमारे अध्यक्ष, परम पूज्य दादा को गुलजारी लाल नन्दा फाउण्डेशन द्वारा सार्वजनिक व निजी जीवन में ईमानदारी व नैतिक मूल्यों की पुनःस्थापना के अनुकरणीय कार्य के लिए नैतिक सम्मान पुरस्कार हेतु चुना गया । चयन समिति ने अपने उद्धरण में दादा के योगदान का इस प्रकार से उल्लेख किया हैः

“…..having done exemplary work in the field of restoring honesty and moral values in private and public life.”

दादा को इस सम्मान द्वारा 5 अगस्त, 2006 को राजभवन, जयपुर में राजस्थान की राज्यपाल महामहिम प्रतिभा पाटिल द्वारा अलंकृत किया गया ।

नैतिक सम्मान से अब तक मौजूदा प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह, उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जे0 एस0 वर्मा, पी0 एन0 भगवती, सिने अभिनेत्री व सामाजिक कार्याकर्ता शबाना आजमी, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त एन0 विट्ठल तथा पद्मभूषण स्वामी कल्याणदेव जैसी हस्तियां सम्मानित हो चुकी हैं