वित्तीय सहायता

विद्यापीठ जरुरतमंद छात्राओं को योग्यता-सह-आवश्यकता आधार पर छात्रवृत्तियाँ देकर वित्तीय उपलब्ध करा रहा है। प्रतिभावान छात्राओं को योग्यता छात्रवृत्ति द्वारा भी प्रोत्साहन दिया जाता है। कुछ छात्रवृत्तियाँ दानदाता संस्थानों, जैसे-महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा शैक्षणिक न्यास, कनोड़िया स्मृति न्यास आदि द्वारा भी दी जाती हैं। पाठ्यक्रमोंमें प्रवेश लेने वाली छात्राओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की दृष्टि से बैंकों के सहयोग से कुछ ऋणछात्रवृत्तियाँ भी दी जा रही हैं।
 

शिक्षणसहायकवृत्तिः एम. टेक, एम.फिल तथा पीएच. डी. की छात्राओं के लिए शिक्षणसहयकवृत्ति भी उपलब्ध हैं। इन छात्राओं को प्रायः स्नातक स्तर पर कुछ घंटे प्रति सप्ताह पढ़ाना या प्रायोगिक कार्य कराना होता है।
 

शोधसहायकवृत्तिः विभिन्न शोधपरियोजनाओं में स्नातकोत्तर छात्राओं के लिए शोधसहायकवृत्ति भी उपलब्ध होती है।

वित्तीय सहायता प्राप्त करने की इच्छुक जरुरतमंद छात्राओं को इसके लिये निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होता है और साथ ही पिता/ संरक्षक की वार्षिक आय का प्रमाण जमा कराना होता है।