खेल-कूद

 

                     

                                          

      अन्तः परिसर कार्यक्रम

अन्तर छात्रावास प्रतियोगिता लगभग 15 से 20 खेलों में आयोजित की जाती है। ये प्रतियोगितायें साल भर चलती हैं और जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाते छात्रावास को समापन समारोह मे पुरस्कृत किया गया है। हमारा उद्देश्य सभी छात्राओं को शारीरिक गतिविधियों और खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। इसके परिणाम काफी प्रेरणादायक हैं।

इस कार्यक्रम के द्वारा हम विद्यापीठ के करीब 70-75 प्रतिशत छात्राओं को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु उत्साहित कर पाने में सफल हो पाये हैं। परिसर  में फिज़िकल फिटनेस गतिविधियाँ प्रतिदिन प्रातः काल (6.00 से 8.00 बजे तक) तथा सायंकाल (5.00 से 9.00 बजे तक) प्रत्येक छात्राओं के लिये आयोजित की जाती हैं। विदुला मैदान के प्रातः कालीन सत्र में विभिन्न फिजीकल फिटनेस क्रियायें, समूह योगासन, एरोबिक्स, जौगिंग, कण्डीशनिंग, एक्सरसाइजेस, सामान्य फिटनेस एक्सरसाइजेस तथा माइनर गेम्स आदि सम्मिलित किये जाते हैं। विदुला मैदान के सायंकालीन सत्र में प्रमुख आउटडोर गेम्स तथा प्रमुख खेलों की प्रतियोगिताओं जैसेः  बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस, खो-खो, कबड्डी, हैण्डबाल, थ्रो बॉल, क्रिकेट, शतरंज, तैराकी, तीरंदाजी आदि के लिये प्रशिक्षण दिये जाते हैं। इनडोर गेम्स जैसे टेबिल-टेनिस तथा बैडमिण्टन ज्ञान मन्दिर में खेले जाते हैं।

समूह प्रदर्शन : भारतीय क्रियाओं के समूह प्रदर्शनों जैसै तलवारबाजी, योगासन, भाला, लेजियम, लाठी आदि भी सिखाया एवं विभिन्न अवसरों में उनका प्रदर्शन भी करवाया जाता है।

Horse Riding

Swimming

       घुड़सवारी : परिसर में छात्राओं के लिए घुड़सवारी एक नियमित गतिविधि है। यह विद्यापीठ की प्रत्येक इच्छुक 
         छात्रा को सिखायी जाती है।
                                                                                                                      

वनस्थली सेवा दल : विद्यापीठ में वनस्थली  सेवादल का आरम्भ छात्राओं को मार्च पास्ट, परेड तथा रायफल शूटिंग में प्रवीण करने हेतु किया गया। वनस्थली सेवादल छात्रा- गाइड का कार्यक्रम भी संचालित करता है, जोकि सन् 1988-89 से भारत स्काउट एवं गाइड से रजिस्टर्ड है। यह छात्रा- गाइडों के लिये कैम्पों का आयोजन करता है एवं योग्य गाइडों का चयन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कैम्पों के लिये करता है। विद्यापीठ की कई छात्रायें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुई हैं। विद्यापीठ की दो छात्राओं का चयन पूना में वर्ल्ड एसोसियेशन ऑफ गर्ल गाइड एवं गर्ल स्काउट के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिये हुआ।

तैराकी : तैराकी एक मौसमी गतिविधि है तथा यह सुविधा भी विद्यापीठ की प्रत्येक छात्रा के लिये उपलब्ध है। परिसर में 50% छात्रायें प्रत्येक वर्ष तैराकी सीखती हैं। 

ShootingFlying

शूटिंग : वनस्थली विद्यापीठ का अपना रायफल क्लब है जिसका नाम है वनस्थली विद्यापीठ रायफल कल्ब। यह भारत के राष्ट्रीय रायफल संघ का सदस्य है। विद्यापीठ के पास स्वयं की एक शूटिंग रेंज है जहाँ पर छात्राओं को शूटिंग की विभिन्न तकनीकों की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है, जिससे वो भारतीय रायफल संध द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकें।

उड्डयन (फ्लाइंग) : वनस्थली विद्यापीठ के पास स्वयं का लाइसेन्स युक्त एयर फिल्ड (09/26) है तथा एक पुष्पक एयरक्राफ्ट वी.टी.डी.एन.बी. भी है। विद्यापीठ योग्य चयनित छात्राओं को एस.पी.एल. (स्टूडेन्ट पायलट लाइसेन्स) की ट्रेनिंग भी उपलब्ध करवाता है जिसके लिये उन्हें एक प्रेवश परीक्षा देनी होती है।

      बाह्य परिसर कार्यक्रम :
     
वनस्थली  विद्यापीठ की विभिन्न टीमें प्रत्येक वर्ष में विभिन्न अन्तर-विश्वविद्यालयी, मुक्त एवं  महिला उत्सव     
         प्रतियोगिताओं
में भाग लेती हैं।

  • अन्तर- विश्वविद्यालयी प्रतियोगितायें : विद्यापीठ की टीमें विभिन्न अन्तर विश्वविद्यालयी  प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं जैसे- बॉस्केटबॉल, हॉकी, बैडमिण्टन, टेबिल-टेनिस, खो-खो  हैण्डबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, शतरंज आदि। 

  •  मुक्त प्रतियोगितायें : विद्यापीठ की मुक्त प्रतियोगिताओं में जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर  निम्न खेलों में प्रतिभागिता रहती हैः  बॉस्केटबॉल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी आदि।

  •  महिला उत्सव प्रतियोगितायें : विद्यापीठ की महिला उत्सव प्रतियोगिताओं में भी नियमित प्रतिभागिता रही है। विद्यापीठ की निम्न      खेलों में प्रतीभागिता है बॉस्केटबॉल, हॉकी, टेनिस, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स। 
     

      प्रतियोगिताओं का आयोजन

वनस्थली विद्यापीठ अपने शुरूआती वर्षों से ही विभिन्न अन्तर-विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आHockeyयोजन करता आ रहा है। विद्यापीठ ने विभिन्न खेलों जैसे- हॉकी, बॉस्केटबॉल, शूटिंग तथा टेनिस आदि की अखिल भारतीय अन्तर-विश्वविद्यालयी तथा दक्षिण क्षेत्र अन्तर-विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। विद्यापीठ द्वारा इस वर्ष अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी (महिला) हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।अन्तर-विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं के अलावा विद्यापीठ द्वारा राजस्थान राज्य सीनियर व जूनियर महिला हॉकी प्रतियोगितायें, महिला उत्सव की जिला- स्तरीय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन नियमित अन्तराल पर किया जाता रहा है। खेलों में प्रतिभागिता हैः बॉस्केटबॉल, हॉकी, टेबिल-टेनिस, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स।

Basket Ball

 

सुविधायें : विद्यापीठ में विगत सात दशकों से शारीरिक शिक्षा के लिये विभिन्न सुविधायें विकसित कीं। वर्तमान में परिसर में शारीरिक शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों को चलाने के लिये पर्याप्त एवं उचित संसाधन उपलब्ध हैं जिनमें से प्रमुख हैं :

 
खेल के मैदान (आउटडोर) :
1.   विदुला मैदान : बॉस्केटबॉल कोर्ट (2), जिसमें से एक कोर्ट में कृत्रिम रोशनी, टेनिस कोर्ट (2), जिसमें से एक कोर्ट में कृत्रिम रोशनी, हॉकी मैदान (1), चार सौ मीटर का सिण्डर ट्रेक आठ लेन्स के साथ, खो-खो कोर्ट (2), कबड्डी कोर्ट (2), बॉलीबॉल कोर्ट (1), थ्रो बॉल कोर्ट (1), हेण्डबॉल कोर्ट (1), एथलेटिक्स की मैदानी प्रतिस्पर्धाओं के लिये (शॉट डिस्कस, भाला, ऊँची कूद, लम्बी कूद आदि), तीरंदाजी क्षेत्र।
2.   लक्ष्मीबाई मैदान :
समूह प्रदर्शनों के लिये मैदान, मार्च पास्ट एवं परेड के लिये मैदान एवं क्रिकेट
3.   स्वीमिंग पूल, 4. घुड़सवारी क्षेत्र, 5. हवाई पट्टी, 6. शूटिंग रेंज।

Talwar

खे  
      
खेल   के मैदान (इनडोर)
:
 
टेबिल  टेनिस  हॉल  (ज्ञान मन्दिर),   आंशिक   घिरा      हुआ   बैडमिण्टन कोर्ट  (ज्ञान मन्दिर), मल्टीजिम (16 स्टेशनों का) आपाजी आरोग्य मन्दिर में  लगा हुआ।